BIGBREAKING : बांका SDPO, उनकी पत्नी व जिला खनन पदाधिकारी कोरोना संक्रमित, पुलिस व खनन महकमे में हड़कंप

बांका लाइव ब्यूरो : वैश्विक महामारी कोरोना बेहद तेजी से बांका में अपना पांव पसार रही है। क्या गरीब और क्या अमीर, क्या आम लोग और क्या पदाधिकारी व कर्मचारी.. एक एक कर कोरोना की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। फलस्वरुप हर किसी में कोरोना के बढ़ते दायरे को लेकर दहशत का माहौल है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) तथा उनकी पत्नी की कोरोना जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं, बांका के जिला खनन पदाधिकारी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन पदाधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां पुलिस एवं खनन महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसडीपीओ एवं उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना के साथ ही जिले का पुलिस महकमा हाई अलर्ट मोड में है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सरकारी आवास एवं कार्यालय को अगले 3 दिनों के लिए बंद करते हुए सील करने का आदेश दिया है।

साथ ही, एसडीपीओ के कॉन्ट्रैक्ट ट्रैकिंग की जिम्मेदारी जिला पुलिस केंद्र के परिचारी प्रभारी को उनके सभी कार्यालय कर्मियों, अंगरक्षक, चालक एवं अन्य संपर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जांच कराने और रिपोर्ट नेगेटिव आने की स्थिति में भी उन्हें यथा सुविधा कम से कम 5 दिनों तक क्वारंटाइन करवाने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश एसपी ने दिया है।

इस संबंध में जारी पत्र में एसपी ने कहा है कि बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उनकी कोरोना जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास संक्रमण केंद्र माना जाएगा। पत्र के मुताबिक उनका आवास कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उधर किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पत्र में उन्होंने प्रभारी परिचारी उपस्कर शाखा पुलिस केंद्र बांका को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास एवं दफ्तर की घेराबंदी करने, सैनिटाइज करने एवं उस तरफ किसी के भी आने जाने पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इस बीच स्वास्थ विभाग के सूत्रों के मुताबिक एसडीपीओ की पत्नी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनके दो पुत्र भी साथ रहते हैं। बताया गया कि उनकी जांच अभी नहीं कराई गई है।

Exit mobile version