बांका लाइव ब्यूरो / पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की लगातार कम होते दायरे और सामान्य होते जा रहे माहौल को देखते हुए राज्य सरकार भी लॉकडउन को लेकर जारी प्रतिबंधों को क्रमशः हटाती जा रही है। राज्य में इस वक्त अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। विगत 4 जुलाई से आगामी 6 अगस्त तक अनलॉक 4 का दौर चल रहा है। इस दौर में भी राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जरूरी छूट की घोषणा कर रखी है। 5 अगस्त से अनलॉक 5 लागू होगी जो 25 अगस्त तक जारी रहेगी।
जैसा कि पहले से उम्मीद व्यक्त की जा रही थी, बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक 5 के लिए कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक छूट की घोषणा करते हुए प्रतिबंधों को शिथिल करने का ऐलान किया है। हालांकि इस दौर में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी बताया गया है और इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बुधवार की देर शाम स्वयं ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगी।’
अपनी ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘कोचिंग संस्थान छात्रों की 50% उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे।’ ‘विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।’
तात्पर्य यह कि अनलॉक 4 की तरह अनलॉक 5 में ढील जारी रहेगी। बल्कि इस सत्र में छूट का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है। अब 7 अगस्त से सभी दुकानें साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने की अनुमति होगी। कोचिंग संस्थान भी एक दिन छोड़कर 50% उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों में भी पूर्ण क्षमता के साथ यात्री ढोए जा सकेंगे। कुछ तकनीकी प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खोले जा सकेंगे।
सबसे अहम फैसला स्कूलों को लेकर लिया गया है। अनलॉक 5 के लिए जारी गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है और इस बारे में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तस्दीक की है कि आगामी 7 अगस्त से नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यालय खुलेंगे। जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 16 अगस्त से खोले जाएंगे। इससे पहले अनलॉक 4 में 11वीं से बारहवीं तक के सभी स्कूलों के साथ सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया था।
इसके अलावा कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की भी अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय भी सामान्य रूप से खुल चुके हैं। अलबत्ता, नाइट कर्फ़्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जारी है। इनके अलावा जिम, क्लब एवं स्विमिंग पूल भी 50% क्षमता के साथ खोले जा चुके हैं। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स केवल अभ्यास के लिए खोले गए हैं। 50 फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट भी खुल चुके हैं।
ज्ञात हो कि अनलॉक 5 को लेकर लिए गए फैसले से पूर्व राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने विगत शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनसे इस बारे में व्यापक फीडबैक लिया था। सूत्रों के अनुसार जिलों से प्रतिबंधों के साथ और छूट दिए जाने की संभावनाओं का फीडबैक उन्हें मिला था। विभिन्न जिलों के डीएम ने कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस की शर्तों के साथ छोटे बच्चों के स्कूल एवं धर्म स्थल खोले जाने पर भी सहमति दी थी।