बांका लाइव ब्यूरो : बिहार (Bihar) के बांका (Banka) जिला अंतर्गत बौंसी (Bounsi) प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों एवं दो जिला परिषद क्षेत्रों के रिजल्ट सामने आ गए हैं। रिजल्ट घोषित होते ही विजयी रहे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है तो वहीं पराजित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। चुनाव जीत गए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए उनकी जीत के पीछे के तर्क और वजह बेमानी साबित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बाजी हार गए प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी पराजय के लिए अलग-अलग तर्क और कारण गिनाने में मसरूफ हैं।
बौंसी प्रखंड में कुल 14 पंचायत हैं। इनमें से एक सरुआ पंचायत में मुखिया पद के लिए एकल नामांकन होने की वजह से वहां एकमात्र नामांकन करने वाली प्रत्याशी रेखा देवी पहले ही निर्विरोध मुखिया चुनी जा चुकी हैं। शेष अन्य 13 पंचायतों के मुखिया पद का रिजल्ट भी अब सामने आ चुका है। जानकारी के अनुसार गोकुला पंचायत से सीता देवी जबकि फागा पंचायत से हरिहर यादव दोबारा मुखिया पद का चुनाव जीत गए हैं। कैरी से डोली देवी मुखिया चुनी गई हैं। नयागांव पंचायत के मुखिया के रूप में उपेंद्र मंडल निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
बौंसी प्रखंड के डहुआ पंचायत के मुखिया पद का चुनाव राबिया मनव्वर ने जीत लिया है। जबकि सिकंदरपुर पंचायत से मुखिया पद का चुनाव अनुपमा सिंह ने जीता है। सांगा पंचायत से मुखिया पद का चुनाव पूरनलाल टुडू ने जीत लिया है। वहीं चिलकरा पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल बने हैं। सांपडहर पंचायत से सरगुन यादव मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। जबकि असनाहा पंचायत से भरत मंडल मुखिया पद का चुनाव जीत गए हैं।
इधर बौंसी प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र की दोनों सीटों के चुनाव परिणाम भी अब सामने आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र से दृष्टि कुमारी जबकि दक्षिणी क्षेत्र से अमर कुमार हेंब्रम ने जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव जीत लिया है। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है। इधर बौंसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों के लिए हुए वोटों की गिनती अभी जारी है। माना जा रहा है कि मतगणना शनिवार को भी जारी रहेगी। शनिवार शाम तक पंच एवं वार्ड सदस्य तक के सभी पदों के चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे।