BOUNSI : बभनगामा के शख्स की इलाज के दौरान हुई मौत, कोरोना के भय से सहमे लोग

बांका लाइव ब्यूरो : यों तो हर मौत कोरोना की वजह से ही नहीं होती। फिर भी आज के दौर में कुछ खास लक्षणों के साथ हुई बीमारियों से होने वाली मौतों को भी लोग संदेह की नजर से देखने लगे हैं। कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में मौत चाहे जिस वजह से हो, लोगों के जेहन में सबसे पहले कोरोना ही कौंध जाती है।

ऐसी ही एक मौत का मामला बौंसी प्रखंड के बभनगामा गांव का है जहां के करीब 40 वर्षीय शख्स की मौत को लेकर गांव- समाज के साथ-साथ आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं। इस शख्स की तबीयत पिछले पांच-छह दिनों से खराब थी। स्थानीय स्तर पर ही उसका इलाज चल रहा था। अपनी बीमारी का इलाज वह अपने घर पर रहकर करा रहा था।

शुक्रवार को एकाएक उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। घर के लोग इस लक्षण से भयभीत हुए तो उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया। रेफरल अस्पताल में शख्स के लक्षणों को भांप कर बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हालांकि शुक्रवार की ही रात उसकी मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बीमार शख्स को उसका छोटा भाई अपने साथ लेकर गया था। तात्कालिक लाक्षणिक कारणों से हुई शख्स की मौत को लेकर गांव- समाज और परिवार के लोग सहमे हुए हैं। लेकिन इस बात की तस्दीक नहीं हो सकी है कि मृतक को कोरोना का भी संक्रमण था या नहीं!

Exit mobile version