बांकास्वास्थ्य

BREAKING : बांका में फिर हुआ कोरोना धमाका, आंकड़ा 350 के नजदीक

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में फिर कोरोना धमाका हुआ है। बांका जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर आधिकारिक तौर पर कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अनेक मामले बांका टाउन एरिया के हैं। वैसे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर बांका जिले में सब कुछ गड्डमड्ड है। फिर भी पटना से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 350 को छूने को हैं।

कोरोना संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार को लेकर बांका जिले में अब भयावह स्थिति बन चुकी है। वह तो भला हो राज्य सरकार का, जिसने 16 से 31 जुलाई तक फिर से लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। वरना स्थिति की भयावहता और भी ज्यादा गंभीर होने की आशंका बनी हुई थी। वैसे इस लॉक डाउन का किस स्तर तक परिपालन हो पाता है, कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नियंत्रण बहुत कुछ उसी पर निर्भर करेगा।

स्वास्थ विभाग की एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक बुधवार को बांका जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई। इससे पहले मंगलवार को भी 10 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी। हालांकि इसी दिन बांका सदर अस्पताल में एंटीजन टेस्ट के जरिए भी दो व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पहचान की गई थी। लेकिन बताया गया कि ट्रूनेट मशीन व कंफर्मेशन किट से जांच होने के बाद ही पुष्टि की जा सकेगी।

बताया गया कि मंगलवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में से चार बांका नगर क्षेत्र के थे, जबकि 3 मामले चांदन प्रखंड क्षेत्र के बताए गए। एक अन्य मामला अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कामदेवपुर गांव का बताया गया। बांका शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से शहरवासियों में खौफ का आलम है।

इस बीच बांका जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से लोग बेइंतेहा चिंतित हैं। हालांकि उनकी इन चिंताओं का कोई पॉजिटिव फलसफा सामने नहीं आ रहा। लोग इस मामले में लापरवाही नहीं छोड़ रहे। सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम हिदायत के बाद भी लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का इस्तेमाल। ऐसे में अब सरकार के लॉकडाउन के निर्णय से कोरोना नियंत्रण को लेकर एक उम्मीद बंधी है। बांका जिले में बताया गया कि अब तक कोरोना संक्रमण के 347 केस दर्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल कोरोना के 55 केस एक्टिव हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button