अमरपुरदुर्घटनाबांका

BREAKING : सुबह साथियों के साथ दौड़ने- टहलने निकला था युवक, लौटी उसकी मौत की खबर

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : समय विपरीत चल रहा है। हर रोज अप्रिय एवं दुखद खबरों का बाजार गर्म है। फिर भी लोग हादसों से सबक नहीं ले रहे। लोग सतर्कता नहीं बरत रहे। फलस्वरूप जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले की नवीनतम कड़ी में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को फिर एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।

अमरपुर थाना क्षेत्र के लौगांय गांव में शनिवार की सुबह तालाब में डूब जाने से इसी गांव के 18 वर्षीय नवयुवक सितांशु कुंवर उर्फ अमन कुमार की मौत हो गई। वह अजीत कुंवर का पुत्र था। जानकारी के अनुसार सुबह अपने तीन अन्य साथियों के साथ वह दौड़ने- टहलने निकला था। वे सभी पावर स्टेशन की तरफ गए थे। वापसी में बजरंगबली स्थान के निकट स्थित पोखर में वे सभी स्नान करने लगे।

स्नान के दौरान अमन कुमार पोखर की कुछ ज्यादा ही गहराई में उतर गया। फलस्वरुप वह डूबने लगा। उसे डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर गांव के लोग दौड़े। भारी मशक्कत के बाद गांव के ही विकेश चौधरी ने जैसे तैसे उसे निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अमन की मौत से ना सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे गांव में कोहराम की स्थिति है।

बांका जिले में वज्रपात एवं सड़क दुर्घटनाओं के बाद मौतों के पीछे की सर्वाधिक बड़ी वजह पानी में डूबना ही है। पिछले कुछ माह के भीतर इस जिले में पानी में डूबने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर किशोर एवं बालक शामिल हैं। बरसात के दिनों में बांका जिले में पानी में डूब कर होने वाली मौत का सिलसिला अभिशाप बन कर सामने आता है। इस वर्ष इस अभिशाप का कहर बांका जिले पर कुछ ज्यादा ही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button