अपराधअमरपुरबांका

BREAKING : अमरपुर में बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे शख्स से 52 हजार की लूट

Get Latest Update on Whatsapp

अमरपुर (बांका लाइव ब्यूरो) : बांका जिले की सबसे बड़ी व्यावसायिक मंडी अमरपुर में अपराधियों की दबिश बढ़ती ही चली जा रही है। अमरपुर में अपराधी अब सड़कों पर सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय बैंकों के ग्राहक उनके खास निशाने पर हैं। इन अपराधियों को बैंकों से मोटी रकम निकालने वालों की तलाश रहती है। इसके लिए उनके एजेंट रेकी करते हैं। पिछले दो-तीन महीने में अमरपुर में बैंक ग्राहकों से रुपए लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

अभी पिछले ही सप्ताह लगातार दो-तीन दिनों तक अमरपुर में बैंक ग्राहकों से हुई लूट के मामलों में पुलिस के हाथ खाली ही थे कि मंगलवार को अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की अमरपुर शाखा से रुपया निकालकर अपने घर जा रहे भीखनपुर गांव के पवन कुमार शर्मा से दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े और सरेआम 52 हजार रुपये लूट लिए। अपराधी शायद अमरपुर से ही उनका पीछा कर रहे थे।

घटना अमरपुर पवई रोड में ब्लॉक से आगे चतुर्वेदी स्थान के पास हुई जहां अपराधियों ने बिशनपुर गांव निवासी पवन कुमार शर्मा का बैग लूट लिया जिसमें उन्होंने बैंक से निकाले हुए 52 हजार रुपए रखे थे। श्री शर्मा साइकिल पर सवार थे और भारतीय स्टेट बैंक की अमरपुर शाखा से यह राशि निकालकर वापस अपने घर भीखनपुर लौट रहे थे। घटना मंगलवार की शाम की है।

श्री शर्मा ने इस घटना की सूचना अमरपुर पुलिस को दी है। हालांकि इससे पूर्व भी अमरपुर में चोरी, छिनतई और लूट की प्रायः सभी घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अपवादों को छोड़ प्रायः सभी मामलों में पुलिस के हाथ आज तक खाली पड़े हैं। अपराधियों का मनोबल ऊंचा है और पुलिस की विफलता से उनके हौसले बुलंद हैं। नतीजतन, अमरपुर में अपराध घटने की बजाय लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं। लोग अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button