विगत चार दिनों के भीतर बांका जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 26 अगस्त की शाम बौंसी के डैम रोड निवासी एक रिटायर्ड आर्मी मैन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।
बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना का कहर जारी है। जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिले के कटोरिया बाजार स्थित एक कोरोना संक्रमित दवा व्यवसायी की रविवार को पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। पटना से कटोरिया तक यह खबर पहुंचते ही बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताते हैं कि कटोरिया चौक पर थाना रोड में स्थित करीब 55 वर्षीय एक दवा दुकानदार तथा उनकी पत्नी की कोरोना जांच 5-6 दिन पूर्व कराई गई थी। जांच में उन दोनों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने की इच्छा जताई थी, और वे दोनों अपने घर में होम आइसोलेशन में ही थे।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व उनमें से दवा व्यवसायी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद इलाज के लिए दोनों पति पत्नी पटना चले गए। पटना में उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान रविवार को दवा व्यवसायी की मौत हो जाने की खबर है। रविवार की शाम जब यह खबर कटोरिया पहुंची तो इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत दवा व्यवसायी की पत्नी का भी इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।