अपराधबांकारजौन

BREAKING : बांका में दबंगई का नंगा नाच, दलित परिवार पर हमला कर घर फूंका, गोलीबारी, बच्ची समेत 8 घायल

Get Latest Update on Whatsapp

ब्यूरो रिपोर्ट : बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटका धरमायचक गांव में रविवार की सुबह कुछ दबंगों ने कानून और व्यवस्था को हाथ में लेकर जमकर अपनी दबंगई का नंगा प्रदर्शन किया। उन्होंने हथियारों से लैस होकर गांव के एक दलित परिवार पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ गोलीबारी की। धारदार हथियारों का भी उपयोग किया और दलित परिवार के घर को आग के हवाले कर दिया।

गोली लगने और इन हथियारों के हमले में कम से कम 8 लोगों के घायल होने की खबर है। दबंगों ने दलित परिवार के घर में भी आग लगा दी। दलित परिवार ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

पीड़ित परिवार की रिंकू देवी के मुताबिक गांव के झुकरी यादव से उनके पति गुड्डू पासवान (जिसकी अब मौत हो चुकी है) ने 80 हजार रुपए कर्ज लिए थे जिसके एवज में गुड्डू पासवान ने मरने से पूर्व तक 1 लाख 10 हजार रुपए का भुगतान महाजन को कर दिया था।

लेकिन इस दबंग महाजन का कहना है कि ली गई राशि का मूलधन बाकी है और चक्रवृद्धि दर से उस पर ब्याज देना होगा। इस बात को लेकर दो दिन पूर्व भी दबंगों ने दलित परिवार पर हमला किया था, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।

फलस्वरुप दबंगों का मनोबल बढ़ा और रविवार को कुछ बाहरी अपराधियों के सहयोग से दबंग ने रामधारी पासवान के घर पर सुनियोजित ढंग से हमला कर दिया। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। उन्होंने धारदार हथियारों से भी हमला किया। इस दौरान दलित परिवार में भगदड़ मच गई। गोली लगने एवं धारदार हथियारों के हमले से रामधारी पासवान, प्रकाश पासवान, रिंकू देवी, मुन्नी देवी, पिंकी देवी एवं 12 वर्षीय वर्षा कुमारी समेत कम से कम 8 लोग घायल हो गए।

दबंगों ने जान बचाकर भागे दलित परिवार के घर को भी आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार हमले में रामधारी पासवान को पैर में गोली लगी है। जबकि कुल्हाड़ी से कटकर प्रकाश पासवान बुरी तरह जख्मी है। अन्य महिलाएं एवं बच्चे भी धारदार हथियारों के हमले में घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button