बांका लाइव / अमरपुर : वजह चाहे जो भी हों, लेकिन सच यह है कि बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र में बेखौफ होकर कानून को अपने हाथ में लेने के मामले इधर काफी बढ़े हैं। चाहे विभिन्न श्रेणी के अपराध के मामले हों या फिर कानून के दायरे में काम करने वाली संस्थाओं पर हमले के मामले, पिछले कुछ दिनों के भीतर अमरपुर थाना क्षेत्र में इनका ग्राफ काफी बढ़ा है। इन स्थितियों में सामान्य कानून पसंद लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कानून को अपने हाथ में लेने का ताजा मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में सामने आया है जहां चाकूबाजी की घटना में एक शख़्स बुरी तरह घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह की है। हमले में घायल व्यक्ति का नाम मोहम्मद इशाद बताया गया है जिनकी उम्र करीब 40 वर्ष है। वह चिरैया के ही रहने वाले हैं। घटना में गंभीर रूप से घायल इशाद को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अन्य दिनों की तरह चिरैया गांव निवासी मोहम्मद इशाद बुधवार की सुबह नित्य क्रिया निपटा कर घूमने फिरने घर से बाहर निकले। बताया गया कि वह एक चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी इसी गांव के एक युवक ने वहां पहुंचकर मोहम्मद इशाद की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
इस हमले में मोहम्मद इशाद के गले की कई नस कट गई बताई गई है जिससे उनका काफी रक्त स्राव भी हुआ। परिजन उन्हें इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी मरहम पट्टी कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया बताया गया है। इस घटना के पीछे पूर्व दुश्मनी बताई जा रही है।