बांका लाइव प्रतिनिधि : कहते हैं आपदा कह कर नहीं आती, और जब आती है तो कब किसका क्या ले जाए.. कहा नहीं जा सकता! जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजावर पंचायत के चकरोशन गांव में गुरुवार की शाम ऐसी ही एक त्रासद विपदा आई, जिसने 5 किसानों की पूरे खरीफ मौसम की मेहनत को खाक कर दिया।
चकरोशन गांव स्थित एक खलियान में गुरुवार की शाम अकस्मात आग लग गयी। देखते ही देखते आग पूरे खलियान में फैल गई। इस खलियान पर 5 किसानों के करीब 25 बीघे क्षेत्र में उपजाई गई धान की फसल तैयारी के लिए रखी थी। आग लगने से सब के सब किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार इस खलियान में गांव के बालेश्वर यादव, विकास यादव, डोमी यादव, प्रदीप यादव एवं दिलीप यादव के खेतों में उगाई गई धान की फसल रखी थी, जिनकी इन किसानों ने तैयारी करने की योजना बना रखी थी। आग लगने के बाद सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। खलिहान की आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कुछ घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग किस प्रकार लगी, यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।