BREAKING : बांका को मिली मंत्री पद की सौगात, युवा विधायक जयंत राज ने ली शपथ, समर्थकों में खुशी की लहर

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की बहुप्रतीक्षित कवायद मंगलवार को पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही मंगलवार का दिन बांका जिले के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। बांका जिले को मंत्री पद की सौगात मिली है। जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक जयंत राज ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।

मंगलवार को नीतीश कुमार कैबिनेट के विस्तार में भाजपा कोटे से 9 जबकि जदयू कोटे से 8 मंत्रियों को जगह मिली है। जदयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किए गए जयंत राज बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक हैं। विगत विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को पराजित किया था। जयंत राज एकदम से युवा विधायक हैं। वह बेलहर एवं अमरपुर क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके जदयू नेता जनार्दन मांझी के पुत्र हैं। जदयू ने इस बार जनार्दन मांझी की जगह उनके पुत्र जयंत राज को अमरपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था।

मूल रूप से बांका जिला अंतर्गत बौंसी के रहने वाले जयंत राज इस बार अमरपुर क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। सबसे बड़ी बात कि पहली ही बार विधायक बने जयंत राज को बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जदयू कोटे से ही मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सुमित कुमार सिंह पड़ोसी जिले जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह बिहार के कद्दावर समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं।

हालांकि पहले से कयास लगाया जा रहा था कि शायद जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को भाजपा कोटे से मंत्रिमंडल में जगह मिले। लेकिन भाजपा कोटे से जिन 9 मंत्रियों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई, उनमें उनका नाम शामिल नहीं रहने से उनके समर्थकों और चाहने वालों को निराशा हुई है। श्रेयसी सिंह अंतरराष्ट्रीय ख्याति की सुप्रसिद्ध शूटर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं। उनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका से सांसद रह चुकी हैं।

Exit mobile version