बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को अमरपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से उड़ाई गई 2.80 लाख रुपए की राशि के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ लगे भी नहीं थे कि अपराधियों ने जिले के चांदन थाना क्षेत्र में पिस्तौल की नोक पर गुरुवाaर को दिनदहाड़े एक माइक्रोफाइनांस कर्मी से 72 हजार रुपए लूट कर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे डाली।

जानकारी के अनुसार चांदन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसिया एवं मानिकपुर के बीच जंगल से होकर गुजरने वाले रास्ते पर दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर एक माइक्रोफाइनांस कंपनी के कर्मचारी निशिकांत कुमार से 72,608 रुपये की राशि लूट ली। अपराधियों ने निशिकांत की मोबाइल भी छीन ली थी। हालांकि बाद में जाते हुए उन्होंने उसकी मोबाइल फेंक दी।
बताया गया कि निशीकांत कुमार झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बलियाकिता गांव का रहने वाला है और वह मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के लिए संग्रहकर्त्ता का काम करता है। गुरुवार को वह इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों से जमा कर्ताओं की राशि संग्रह कर शाम को अपनी बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में परसिया एवं मानिकपुर जंगल के बीच लाल रंग की एक टीवीएस मोटरसाइकिल से पहुंचे दो हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोककर पिस्तौल की नोक पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया।
ज्ञात हो कि गत वर्ष भी ठीक इसी स्थान पर अपराधियों ने लूटपाट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस क्षेत्र में अपराधी सक्रिय हैं जिनकी गिरेबान अब तक पुलिस के हाथों से दूर ही रहे हैं। इधर गुरुवार को हुई लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी प्रेमचंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लूट के शिकार माइक्रोफाइनांस कर्मी निशीकांत कुमार से घटना को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।