BREAKING: बांका में अपराधी बेलगाम, फिर एक सीएसपी संचालक को लूटा

बांका : बांका में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। वे एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस तंत्र उन्हें रोक पाने में विफल साबित हो रहा है। लॉकडाउन के बाद पहले रजौन, बौंसी, चांदन और बेलहर के बाद अब बांका सदर थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने अपनी कारगुजारी दिखाई है।

गुरुवार को दिनदहाड़े यहां दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक सीएसपी संचालक से 32 हजार की नकदी समेत लैपटॉप व मोबाइल लूट लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

यह घटना बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका- लकड़ीकोला रोड से गैस व एफसीआई गोदाम से होकर जाने वाली जगतपुर रोड में हुई। बताया गया कि इसी थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव निवासी मुकेश मंडल भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े एक सीएसपी के संचालक हैं।

बताया गया कि वह गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे के आसपास भारतीय स्टेट बैंक बांका शाखा से 32 हजार रुपये की राशि निकालकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। अपने गांव लौटने के लिए उन्होंने जगतपुर विद्या मंदिर से होकर एफसीआई गोदाम रोड का विकल्प चुना।

ऐसा उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से किया लेकिन अपराधियों की नजर उन पर शायद बैंक परिसर से ही थी। एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया। जब वह एफसीआई गोदाम के पास से होकर गुजर रहे थे, उन्हें ओवरटेक करते हुए अपराधियों ने पैर के धक्के से उनकी बाइक गिरा दी।

अपराधियों के हमले से हड़बड़ा कर गिरे सीएसपी संचालक मुकेश मंडल जब तक खुद को संभालते, तब तक दोनों अपराधी उनकी बैग लेकर फरार हो गए। बैग में सीएसपी संचालक का लैपटॉप एवं मोबाइल भी रखा बताया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इस मामले में अब तक किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है।

Exit mobile version