BREAKING : बांका में सामने आया तीन तलाक का मामला, एक्शन में डीआईजी

बांका लाइव ब्यूरो : नया कानून लागू होने के बाद बांका में तीन तलाक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव की है जहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे कर घर से निकाल दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला गुरुवार को अपने पिता के साथ डीआईजी विकास वैभव के पास पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई। डीआईजी ने पीड़िता की व्यथा सुनने के बाद इस मामले में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश अमरपुर थाना को दिया है।

जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी मोहम्मद महमूद की पुत्री खुर्शीदा खातून का निकाह 29 अक्टूबर 2016 को अमरपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव निवासी मोहम्मद शकील के साथ हुआ था। पीड़िता एवं उसके पिता के अनुसार निकाह के समय उपहार के तौर पर शकील को एक लाख रुपये एवं अन्य सामान दिए गए थे। लेकिन निकाह के बाद भी खुर्शीदा के पति और उसके ससुराल वालों की लालच दहेज को लेकर कम नहीं हुई।

खुर्शीदा के पति एवं ससुराल वाले उसे और दहेज लाने के लिए निकाह के बाद ही प्रताड़ित कर रहे थे। खुर्शीदा के मुताबिक कुछ दिन पूर्व भी उसके पिता ने शकील को व्यापार करने हेतु सवा लाख रुपए दिए थे। लेकिन फिर भी ससुराल वालों के व्यवहार में उसके प्रति कोई फर्क नहीं आया तथा उसकी प्रताड़ना पूर्ववत होती रही।

खुर्शीदा के पिता मोहम्मद महमूद के अनुसार गत 4 सितंबर को वह खुर्शीदा एवं उसके पति व ससुराल वाले की बीच चल रहे विवाद को सुलझाने कटोरिया पहुंचे और इस दिशा में काफी प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। पिता के सामने ही उनकी बेटी के साथ दामाद ने मारपीट की। साथ ही पत्नी खुर्शीदा को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता खुर्शीदा ने डीआईजी विकास वैभव से न्याय दिलाने की गुहार की।

डीआईजी विकास वैभव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरपुर पुलिस को मामले की रिपोर्ट अविलंब दर्ज करने का आदेश दिया। हालांकि अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी का कहना है कि पीड़ित महिला अब तक थाना नहीं पहुंची है। थाना पहुंचने के बाद उनके मामले की अविलंब रिपोर्ट दर्ज कर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version