BREAKING : वज्रपात का शिकार हुआ खेत में काम कर रहा युवक, मौके पर हुई मौत, एक महिला भी घायल

बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बांका जिले में वज्रपात का कहर जारी है। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर विगत एक माह के दौरान जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में ज्यादातर लोग गरीब और मजदूर तबके के ही रहे हैं। ताजा घटना में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।

घटना बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के बगडुम्मा गांव की है। बताया गया कि मंगलवार की दोपहर बाद गांव का 28 वर्षीय युवक बबलू दास खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान बारिश और तेज गर्जना के साथ उसी के आसपास वज्रपात हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक बबलू दास बगडुम्मा गांव के राम प्रसाद दास का इकलौता पुत्र था। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद वह खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर उसकी जान चली गई।

ग्रामीणों ने बताया कि वज्रपात की घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है, जिसका इलाज कराया जा रहा है। इस हादसे के बाद बबलू दास के परिवार पर मानो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके घर के साथ-साथ गांव भर में शोक का माहौल है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version