BREAKING NEWS : बांका में विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सहरसा ले जाई जा रही थी शराब

बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना महामारी से उत्पन्न आपदा को अवसर में बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे शराब तस्कर। बांका जिले की सड़कों से होकर शराब की तस्करी का मामला लगभग रोज सामने आ रहा है। पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट लगातार कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन फिर भी तस्करों की करतूत थम नहीं रही।

बरामद शराब

शुक्रवार को बांका जिले के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने करीब 95 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। शराब की यह बड़ी खेप झारखंड से लाई जा रही थी और इन्हें सहरसा जिले के सौर बाजार ले जाया जा रहा था। गौरतलब है कि शराब तस्करी के लिए इन तस्करों ने वाहन के तौर पर ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल किया था जिसे जप्त कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना मिली थी कुछ तस्कर ऑटो रिक्शा से झारखंड से धोरैया- गोपालपुर कोतवाली मार्ग से होकर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप सहरसा ले जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की। और जब शराब की खेप लेकर ऑटो उक्त रास्ते से गुजर रहा था, उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने ऑटो चालक सौर बाजार सहरसा निवासी मोहम्मद सत्तार एवं उसके साथी मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version