बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : CBSE 10th की परीक्षा के परिणाम बांका के सुप्रसिद्ध पब्लिक स्कूल एसकेपी विद्या विहार, राजपुर के लिए बेहद सुखद रहे। इस विद्यालय का रिजल्ट ओवरऑल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
96 फ़ीसदी अंकों के साथ बांका शहर के मलिकटोला निवासी मो. अनस स्कूल टॉपर रहे हैं। विद्यालय के सेकंड टॉपर 95% अंकों के साथ बांका के ही शिवाजी चौक निवासी यश कुमार चौधरी रहे हैं, जबकि तीसरा स्थान 94 फ़ीसदी अंकों के साथ मलिकटोला निवासी मो अशरफ आलम ने प्राप्त किया है। विकास को 92 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। बांका के नया टोला निवासी हर्ष कुमार ने 86% अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई 10th की परीक्षा में इस बार 10 छात्र छात्राओं ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए। जबकि 35 छात्र छात्राओं को 80% से ज्यादा अंक मिले। 40 छात्र छात्राओं को 70 फ़ीसदी से ज्यादा और 60 छात्र-छात्राओं को 60% से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय से इस बार सीबीएसई 10th की परीक्षा में 182 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
परीक्षा परिणामों से अत्यंत प्रसन्न मो अनस, विकास, शिवम, सचिन एवं रुपेश आदि ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कुशल शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव की प्रेरणा से वैश्विक महामारी के इस दौर में भावी पीढ़ी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए वे बायोलॉजी के रास्ते मेडिसिन के क्षेत्र में जाना चाहेंगे, ताकि देश और समाज की सेवा कर सकें।
इधर, अपने छात्र छात्राओं की इस बार बंपर सफलता से विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधकीय परिषद में भी जश्न का माहौल है।प्राचार्य मानस पाठक सहित बीके पांडेय, अरुण सिंह, मनोज सिन्हा, मनोज झा, आशीष झा, कैलाश झा, रामा दास, ममता सिंह, मीता सिंह, मालविका दास, उल्लास दास, सीएस सिंह, प्रभाकर सिंह, पंकज बिहारी, रूपेश कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, केसी मिश्रा, राकेश झा, भरत झा, मुकुंद मोहन झा, सचिंद्र सिंह, रामानुज आदि ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल, बेहतर एवं सफल भविष्य की कामना की।