CORONA BREAKING : बांका में बेकाबू हुए हालात, 26 नए पॉजिटिव केस मिले,

बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर बांका में हालात बेकाबू हो रहे हैं। बांका में बेहद तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। स्थिति से वाकिफ यहां के लोग ख़ौफ़ज़दा तो हैं, लेकिन फिर भी उनकी लापरवाही कम नहीं हो रही। हाट- बाज़ार और दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं। मास्क का प्रयोग करना तो जैसे लोग अपनी प्रतिष्ठा के खिलाफ मान रहे हैं।

प्रतीकात्मक

बांका जिले में कोरोना के फिर 26 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। त्रासदीपूर्ण यह है कि इनमें से ज्यादातर मामले बांका शहर तथा आसपास के क्षेत्रों से हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक बांका शहर के अकेले विजयनगर मोहल्ले से कोरोना के आधे दर्जन पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है।

इनके अतिरिक्त बांका शहर में अलीगंज से तीन, बाबूटोला से एक, जगतपुर से एक, बस स्टैंड से एक तथा इसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के दो और कर्मियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उधर महेशाडीह तथा सादपुर गांव से भी एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बलिया से एक, लिकनीकोझी से एक तथा गौहकारा से एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।

कोरोना संक्रमण के मामले में पिछले दो सप्ताह के दौरान बांका शहरी क्षेत्र की स्थिति काफी बिगड़ी है। इस दौरान जिले में सामने आए कोरोना संक्रमण के ज़्यादातर मामले बांका शहरी क्षेत्र से ही हैं। यहां स्थित विभिन्न सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना का प्रसार तेजी से हुआ है। इसके बावजूद यहां बाजार एवं दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

मास्क तक का प्रयोग भी लोग नहीं कर रहे हैं। प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर भी इस दिशा में बहुत कुछ पॉजिटिव होता नहीं दिख रहा। शहर के विभिन्न हिस्से में कोरोना संक्रमण के मामले हैं। लेकिन बस स्टैंड के पास एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने का औपचारिक उपक्रम भर पूरा कर लिया गया है।

Exit mobile version