Corona Updates : देश में गंभीर होती जा रही है कोरोना संक्रमण की स्थिति

सेंट्रल डेस्क : देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति निरंतर गंभीर होती चली जा रही है। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात के हालात बहुत ठीक-ठाक नहीं है। रोज बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। इन से होने वाली मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है।


वैसे हालात अब भी बेकाबू नहीं हुए हैं। देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से संक्रमण की रफ्तार पर बेशक लगाम लगे हैं, ऐसा विशेषज्ञों का मानना है। फिर भी देश में कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार जारी है, उसे भी बहुत अच्छे हालात नहीं माने जा सकते।


देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1355 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 51 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि इन चिंतित करने वाले आंकड़ों के बीच संतोषजनक बात यह भी है कि इसी अवधि में तकरीबन ढाई सौ कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं।


देश में कोरोना संक्रमण के 1355 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14,792 हो गई है। इनमें से 488 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 1992 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 


यह आंकड़ा शनिवार शाम 8:00 बजे तक का है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 13.85 है, जबकि इससे होने वाली मौतों का प्रतिशत सिर्फ 3.3 है।

Exit mobile version