CORONA UPDATES : बांका के एक ही प्रखंड में मिले 5 और नये कोरोना पॉजिटिव, 121 हुई संख्या

बांका लाइव डेस्क : बांका में कोरोना संक्रमण का विस्तार बढ़ता जा रहा है। दो दिनों की राहत के बाद जिले में कोविड-19 के पांच और नए मरीज मिले हैं। इन 5 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रविवार की देर रात की गई। इसके साथ ही बांका जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है। हालांकि इनमें से 44 स्वस्थ होकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए अपने घर लौट चुके हैं।

रविवार की देर रात स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में बांका जिले में पांच और नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों पुष्टि की गई है। ये सभी बांका जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। सभी नए संक्रमित पुरुष हैं। एक दिन पूर्व इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज 21 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और सभी प्रवासी कामगार हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से जुड़ी रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ये धोरैया प्रखंड के सीताचक, झकियागोड़ा, हसनपुर और करहरिया के रहने वाले हैं। 

इनमें सीताचक, झकियागोड़ा तथा हसनपुर से एक-एक, जबकि करहरिया धोरैया से दो संक्रमित शामिल हैं। रविवार की देर रात आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बांका सदर प्रखंड के बलियामहरा, बौंसी प्रखंड के जिहारी एवं काजीकैरी, रजौन प्रखंड के महेशपुर तथा धोरैया प्रखंड के करहरिया गांव निवासी एक-एक संक्रमित की फॉलोअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Exit mobile version