राष्ट्रीय

CORONA : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1211 नए मरीज, 31 की मौत

Get Latest Update on Whatsapp

ब्यूरो रिपोर्ट : देश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 1211 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि इसी 24 घंटे में 31 और लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो गई।


कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे का ही परिणाम है कि आज देश में लॉक डाउन फेज टू की भी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी पड़ी। 21 दिनों के मुसलसल लॉक डाउन फेज वन का आज आखिरी दिन है। लेकिन स्थिति में बहुत सुधार न देखते हुए प्रधानमंत्री ने आज पुनः कल से 19 दिनों के लगातार यानी आगामी 3 मई तक के लिए लॉक डाउन फेज टू की घोषणा की।


देश में अब तक 10363 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से 1036 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 339 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 8988 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 1211 नए मामले सामने आए। जबकि इसी अवधि में 31 मरीजों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 179 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए।


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 2 लाख 31 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। एक दिन में तकरीबन 21 हजार के आसपास टेस्ट किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश में अभी अगले 6 हफ्ते के लिए पर्याप्त टेस्टिंग कीट्स उपलब्ध हैं। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि यदि टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी जाए तो कोरोना पोजिटिव मामले की और भी ज्यादा संख्या सामने आ सकती है। फिलहाल कोरोना संक्रमण के ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने के लिए ही लॉक डाउन फेज 2 की घोषणा आज की गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button