ELECTION2020 : बांका जिले में स्टार प्रचारकों के धुआंधार दौरे ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मी

बांका लाइव (चुनाव डेस्क) : बिहार विधानसभा के आम चुनाव के लिए पहले ही चरण में बांका जिले में मतदान होना है। पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित है। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अब करीब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में जाहिर है प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा अपनी अपनी जीत के लिए लगाए जा रहे जोर की वजह से वैसे भी चुनावी सरगर्मी उफान पर है। लेकिन इससे भी आगे मतदान के लिए नजदीक आती तिथियों के साथ इस जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से स्टार प्रचारकों के बढ़ते दौरे ने भी चुनावी सरगर्मी को मल्टीपल कर दिया है।

जिले में स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलियों की शुरुआत एनडीए की ओर से जदयू नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। उन्होंने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने दलीय प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। इसी के दो दिनों बाद 16 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बांका विधानसभा क्षेत्र के बाराहाट में बीजेपी प्रत्याशी रामनारायण मंडल के लिए जनता से समर्थन मांगा।

इन दोनों बड़े नेताओं से रह गई कसर अगले ही दिन यानी 17 अक्टूबर को राजद एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूरी कर दी। उन्होंने इस दिन जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों अमरपुर, बांका, कटोरिया, बेलहर एवं धोरैया में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। जिले के पांच में से चार क्षेत्रों में राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि एक क्षेत्र में कांग्रेस का प्रत्याशी है।

तेजस्वी यादव ने राजद के प्रत्याशी बांका में पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, कटोरिया में स्वीटी सीमा हेंब्रम, बेलहर में रामदेव यादव तथा धोरैया में भूदेव चौधरी के लिए मतदाताओं से वोट मांगे। अमरपुर में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के लिए जनता से समर्थन की अपील की।
इन तीन प्रमुख नेताओं के दौरे एवं चुनावी रैलियों के बाद अब चुनावी रैलियों का जिले में सिलसिला तेज हो गया है। इनमें से कई रैलियों में स्टार प्रचारक आ रहे हैं तो कई स्टार प्रचारकों के आने का प्रोग्राम तय हो चुका है। सोमवार को बांका तथा अमरपुर आदि क्षेत्रों में प्लूरल्स पार्टी की शीर्ष नेत्री पुष्पम प्रिया चौधरी के आने की सूचना प्रसारित की गई।

उधर जन अधिकार पार्टी के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के भी धोरैया क्षेत्र में आने की खबर है। उनके साथ पार्टी एवं गठबंधन के कई अन्य नेता भी शिरकत करेंगे। दूसरी ओर रालोसपा के नेताओं के मुताबिक मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेता उपेंद्र सिंह कुशवाहा की बांका जिले में चुनावी रैलियां होंगी। जिले में रैलियों और सभाओं का सिलसिला तेज हो गया है। स्टार प्रचारकों का इस जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार दौरा चल रहा है। ऐसे में जिले में चुनावी सरगर्मी एकाएक काफी तेज हो गई है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा अपने-अपने पक्ष में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इधर जनता अपना पत्ता अब भी खोलने से परहेज कर रही है।

Exit mobile version