GODDA : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

गोड्डा (झारखंड) : बिहार की सीमा से लगे झारखंड के गोड्डा में बाइक चोरों के एक बड़े अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एसपी वाईएस रमेश द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर चोरी की आधे दर्जन बाइक भी बरामद कर ली गई है। यह जानकारी स्वयं एसपी वाईएस रमेश ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यहां दी।

ज्ञात हो कि गोड्डा में पिछले कुछ समय से बाइक चोरों के इस गिरोह ने आतंक मचा रखा था। यहां लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग आतंकित और अपनी बाइक की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं के संज्ञान में आने के बाद एसपी वाईएस रमेश ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया।

एसपी रमेश ने बताया कि एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय, अवर निरीक्षक राजीव रंजन, विनोद कुमार साह, मिथुन स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, रौतारा टीओपी प्रभारी, सभी पुलिस अवर निरीक्षक, मोबाइल टाइगर फोर्स एवं पुलिस की तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों को शामिल किया गया। इस टीम ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान के बाद उनकी गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाए।

एसपी रमेश के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय पूरी टीम के साथ इस अभियान में खासतर से सक्रिय रहे। एसपी के अनुसार एसटीएफ ने इस मामले में प्राप्त सूचनाओं के विश्लेषण के बाद गोड्डा जिले के गोड्डा मुफस्सिल थाना अंतर्गत नूनबट्टा गांव निवासी रंजन कुमार, गौतम कुमार एवं दीपक महतो तथा दुमका जिले के लिट्टीपाड़ा थाना अंतर्गत पटरापाड़ा गांव निवासी हेमलाल साह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद इन संदिग्धों से पुलिस ने सघन पूछताछ की। पूछताछ में इन आरोपियों ने गोड्डा थाना में दर्ज बाइक चोरी के तीन मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई आधे दर्जन बाइक को बरामद कर लिया गया है। इनमें से तीन बाइक में नंबर हैं, जबकि तीन बाइक बिना नंबर के हैं। बरामद बाइक में एक बजाज प्लैटिना शामिल है। जबकि बाकी बाइक हीरो होंडा कंपनी की हैं। एसपी वाईएस रमेश ने लोगों से भी अपील की कि वे बाजार में जहां-तहां बाइक को असुरक्षित ना छोड़ें। पार्किंग में डबल लॉक के साथ बाइक लगाएं। बाजार के जिन दुकानदारों ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, वे नियमित उन्हें चालू रखें। कहीं भी किसी को भी संदिग्ध गतिविधियों में देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें, ताकि और अधिक कुशलता के साथ पुलिस कानून एवं व्यवस्था का संधारण कर सके।
(गोड्डा से दिलीप कुमार झा की रिपोर्ट)

Exit mobile version