Infinix Note- 10 स्मार्टफोन की सेल आज, 5000mAH बैटरी वाले इस फोन की कीमत ₹11 हजार से भी कम

Tech News : इन दिनों स्मार्टफोन की दुनियां में होड़ सी लग गई है l सभी फ़ोन निर्माता कंपनियां एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं और बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन्स ग्राहकों तक कम से कम कीमत में पहुंचाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं l

स्मार्टफोन की जानीमानी निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने इसी हफ्ते एक किफायती स्मार्टफोन Infinix Note 10 को लॉच किया था l और आज यानि 13 जून 2021 को कंपनी Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली बार बिक्री कर रही है। फुल एचडी डिस्प्ले , ट्रिपल रियर कैमरा , बड़ी स्टोरेज कपैसिटी जैसी खूबियों से लैश इस स्मार्टफोन की कीमत 11 हजार से भी कम रखी गयी है l

इनफिनिक्स नोट 10 स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी l ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टपोन को आज दोपहर 12 बजे से ख़रीदा जा सकेगा l यदि इस स्मार्टफोन के कीमत की बात की जाये तो यह स्मार्टफोन दो प्रकार के प्राइस वैरिएंट में आते हैं l

इसका एक प्रकार 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रूपए है जबकि इसकी दूसरी वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रूपए है l यह फ़ोन तीन प्रकार के रंगों में आते हैं – ब्लैक , ग्रीन , पर्पल l

इस फ़ोन में इतनी कम कीमत में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले और साइज माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.95 इंच की फुलएचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है l इसकी सबसे बड़ी खासियत है इस फ़ोन की बैटरी 5000mAh है , जो कि 18 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है l

इसमें एंड्राइड 11 XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम है l इसमें रियर कैमरा 48+2+2 मेगापिक्सेल दिया गया है और फ्रंट कैमरा 16 मैगपिक्सेल दिया गया है l इसके साथ साथ 6 जीबी का रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है , जिसे माइक्रोएसडी की मदद से 256 जीबी तक भी बढ़ाया जा सकता है l

Exit mobile version