कटोरियाबांका

KATORIA, BANKA : बाजार से यूरिया खाद गायब, हो रही कालाबाजारी, विरोध में सड़क पर उतरे किसान, किया प्रदर्शन

Get Latest Update on Whatsapp

कटोरिया (बांका) : बांका जिले के कटोरिया प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र के किसानों को खेतों में लगी धान की फसल में उर्वरक का छिड़काव करने के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रही है। हाल यह है कि कटोरिया बाजार सहित आसपास के इलाकों से यूरिया पूरी तरह से गायब हो गई है। बाजार से यूरिया खाद के अचानक गायब होने से नाराज़ किसानों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रखंड में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया। किसानों ने बताया कि सरकारी दुकान में खाद बेचने के बजाय दुकानदार दूसरे जगह पर स्टॉक रखकर मनमाने ढंग से खुदरा भाव में खाद बेच रहे हैं जिसमें प्रखंड के कृषि पदाधिकारी भी उनका साथ दे रहे हैं।

किसानों ने कठौन गांव के खाद दुकानदार रमेश चौधरी एवं बाजार स्थित दुकानदार अभिनाश कापरी द्वारा दुगने- तिगुने दाम में खाद बेचे जाने की बात बताई। किसानों का कहना था कि खाद नहीं मिलने से उन्हें अपनी फसलों के कमजोर होने की चिंता सता रही है। किसान यूरिया खाद के लिए बाजार का दिनभर चक्कर काटकर शाम को निराश होकर घर लौट रहे हैं।

बता दें कि पहले किसानों को बारिश की बेरुखी ने चिंतित किया, मंगलवार को हल्की बारिश हुई तो खाद लेने के लिए बाजार में किसानों की भीड़ अचानक बढ़ गई। जिस वजह से दो दिन के अंदर बाजार के सभी दुकानों से यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया। वहीं शनिवार को हुई जोरदार बारिश के बाद खाद नहीं मिलने से किसान और ज्यादा परेशान हो गए। बारिश ने खेतों में पानी भर दिए।

लेकिन अब धान की फसल में छिड़कने के लिए खाद ही नहीं है। किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए यूरिया खाद की बहुत जरूरत है, यदि फसलों को समय पर खाद नही मिला तो फसल कमजोर रह जायेगी। जब फसल ही खराब हो जाएगी तो बाद में खाद उपलब्ध कराने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।

फिलहाल किसानों ने बीडीओ से जल्द से जल्द किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने के साथ- साथ दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में किसान फकरे आलम, बालेश्वर दास, काली चरण ठाकुर, राजेश मुर्मू, राजू यादव, रोहित दास आदि शामिल हैं।

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। दो दिन पहले तक बाजार में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध थी। शुक्रवार से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इस मामले में वरीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। दो दिन के अंदर किल्लत की समस्या दूर कर दी जाएगी।
(कटोरिया से रितेश सिंह की रिपोर्ट)


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button