टेक्नोलॉजी / डेस्क : Windows 10 का जमाना अब हुआ पुराना, आ गया Mircrosoft Windows 11 का जमाना l गुरुवार को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विंडोज 11 को लॉन्च किया गया l कम्पनी ने विंडोज के नए वर्जन Microsoft Windows 11 को गुरुवार को ऑफिसियली लांच किया है l विंडोज 11 में कई बदलाव किये गए है l इसे अपने यूजर्स के लिए पहले से बेहतर कोशिश की गयी है l इसके विजेट्स के साथ एक नया स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार भी देखने को मिलेगा l विंडोज का यह नया वर्जन पिछले वर्जन के 6 साल बाद आया है l आखरी बार माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज में बदलाव 2015 में किया गया था l
Microsoft Windows 11 की विशेषताएं
विंडोज 11 में विंडोज 10 के मुकाबले कई नए फीचर्स दिए गए हैं l विंडोज 11 की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस विंडोज में एंड्राइड पर चलने वाले ऐप्स भी डाउनलोड करके चलाये जा सकेंगे l जी हाँ , ऐसे ऐप्स जो अबतक सिर्फ मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध थे, वो अब लैपटॉप पर भी उपलब्ध होंगे l वैसे, फिलहाल अभी सिमित ऐप्स ही विंडोज 11 पर सपोर्ट करेंगे l अभी गूगल स्टोर के अलावे कई अन्य ऐप्स अभी इस विंडो पर नहीं चलेंगे l
अनुमान है कि कंपनी नए विंडोज के साथ इसी साल के अंत तक बाजार में अपने अपडेटेड विंडोज वाले कंप्यूटर उपलबध कराएगी l हालाँकि, ऐसे यूजर्स जो अभी विंडोज 10 का उपयोग कर रहे हैं उन्हें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर विंडोज 11 का फ्री अपडेट मिलेगा l यदि यूजर्स के सिस्टम में 4GB का RAM और 64GB का स्टोरेज स्पेस है तो विंडोज के नए वर्जन को फ्री अपडेट कर सकेंगे l
अन्य सुविधाओं और विशेषताओं के साथ साथ विंडोज़ 11 की गेम्स प्रेमियों के लिए विशेष तौर पर डिज़ाइनिंग की गयी है l इसमें गेम खेलने वालों के लिए ऑटो एचडीआर फीचर भी मिलेगा, जो खेलते समय ऑटो लाइट का ख्याल रखेगा, ताकि गेम की विजिबलिटी बेहतर हो सके l