NEWS CAPSULES : बांका जिले तथा आसपास की कुछ महत्वपूर्ण सुर्खियों पर एक नज़र

बांका जिले तथा आसपास पिछले 24 घंटे के दौरान आपके लायक खबरों की कुछ महत्वपूर्ण सुर्खियों पर Banka Live की एक नजर :

कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन की सख्ती : कोरोना संकट की आसन्न तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बांका में प्रशासन एक बार फिर से सख्ती के मूड में है। इस सिलसिले में जहां रविवार को प्रशासनिक स्तर पर माइकिंग करा कर लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन करने की हिदायत दी गई, वहीं स्वयं अनुमंडल दंडाधिकारी ने भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर पहुंचकर लोगों को एहतियात बरतने के लिए हड़काया। इस दौरान बिना मास्क पहले लोगों का चालान काटा गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई।

बालू घाटों पर छापामारी, तीन ट्रैक्टर जप्त : बांका टाउन थाना की पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए थाना क्षेत्र के कुनौनी एवं बैसा बालू घाटों पर छापामारी करते हुए बालू की अवैध लोडिंग करते तीन ट्रैक्टर जप्त कर लिए। इनमें से दो ट्रैक्टर कुनौनी से तथा एक ट्रैक्टर बैसा घाट से जप्त किए गए।

महंगाई के खिलाफ राजद का प्रदर्शन : बढ़ती महंगाई खासकर डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में राजद की बांका इकाई द्वारा रविवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में करीब दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

एक दर्जन दफादार चौकीदार बहाल : बांका जिले में एक दर्जन दफादार एवं चौकीदार जिला चयन समिति की अनुशंसा पर नियुक्त किए गए हैं जिनकी मेडिकल जांच बांका सदर अस्पताल में की गई। बताया गया कि 19 जुलाई को वे योगदान करेंगे।

बांका सदर अस्पताल में खुलेगी कैंटीन : बांका सदर अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आए अटेंडेंट के लिए शीघ्र ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी। कैंटीन फिलहाल अस्पताल के बंद पड़े पोषण एवं पुनर्वास केंद्र के कमरों में खोली जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 9 अगस्त तक इसे चालू किए जाने की संभावना है।

नये शाखा प्रबंधक ने ग्रहण किया पदभार : कटोरिया प्रखंड अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की राधानगर शाखा के नए प्रबंधक के रूप में संतोष कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस बैंक के निवर्तमान शाखा प्रबंधक अमित कुमार का अन्यत्र तबादला हो गया है।

चोरी के आरोप में दो को जेल : चोरी के आरोप में बौंसी थाना क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों पर एक घर से चापाकल की चोरी किए जाने का आरोप था।

बाइक दुर्घटना में घायल : अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशमोड़- पुनसिया मार्ग पर जेठौर पुल के पास एक बाइक दुर्घटना में बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक चालक का नाम सुमित यादव है जो भागलपुर जिले के खीरीजान गांव का रहने वाला है।

महिला से 52 हजार की छिनतई : जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिया केनरा बैंक के समीप कुछ अपराधियों ने एक महिला से 52 हजार रुपए छीन लिए। महिला का नाम पिंकी देवी बताया गया है जो हथिया गांव की रहने वाली थी। उन्होंने घरेलू काम के लिए बैंक से रुपए निकाले थे।

बाबाधाम मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी : बैद्यनाथ धाम में जारी करीब डेढ़ सौ बरसों की परंपरा के तहत शनिवार को आकर्षक बेलपत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग दलों द्वारा अपने अपने तरीके से प्रदर्शनी सजाई गई। इससे पहले उनके द्वारा नगर भ्रमण भी किया गया।

एक लाख की लूट का आरोप : देवघर मुख्यालय स्थित टावर चौक के पास एक ईट कारोबारी से करीब एक लाख रुपए लूटने लेने का आरोप है। बताया गया कि बैजनाथपुर के ईट कारोबारी राजेश यादव यह राशि बैंक में जमा कराने निकले थे जो अपराधियों ने लूट ली। पुलिस छानबीन कर रही है।

Exit mobile version