बांका जिले तथा आसपास की पिछले 24 घंटे की महत्वपूर्ण खबरों की सुर्खियों पर आपके लिए BankaLive की एक नजर-
जमीन विवाद में पिता पुत्री को घायल किया : अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने राम लखन शर्मा एवं उनकी विवाहित पुत्री श्वेता शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बालू घाट से चार ट्रैक्टर जप्त : अमरपुर प्रखंड के बीरमा घाट से पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के आरोप में चार ट्रैक्टर जप्त कर लिया। यह कार्रवाई अमरपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने की।
वैक्सीन के अभाव में लौटे लोग : गुरुवार को जिले के अधिकतर क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन का अभाव रहा। फलस्वरुप बड़ी संख्या में लोगों को वापस लौटना पड़ा। अमरपुर क्षेत्र में यह स्थिति सबसे खराब रही। जबकि यह क्षेत्र वैक्सीनेशन के मामले में अब तक अव्वल रहा है।
मारपीट कर तीन को जख्मी किया : अमरपुर प्रखंड के कैथाटीकर गांव में कुछ लोगों ने मारपीट कर तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट के पीछे के कारणों को लेकर दोनों पक्ष अलग-अलग दावे कर रहे हैं।
देसी शराब बरामद : अमरपुर के कुम्हड़ा गांव से एंटी लिकर टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एक घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया है। एंटी लिकर टीम द्वारा बताया गया कि जिस घर से शराब बरामद की गई वह महालाल मरांडी का है।
दो ट्रक मवेशी बरामद : जिले के बांका बेलहर रोड पर शिवलोक के समीप मवेशी लदे दो ट्रक जप्त किए गए। इन पर 22 गाय एवं 8 बछड़े शामिल हैं। आशंका व्यक्त की गई है कि इन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
सरकारी विद्यालय से हजारों की चोरी : शंभूगंज प्रखंड के पिपरा मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के बिजली उपकरण चोरी कर लिए। इस संबंध में विद्यालय प्रधान ने अपने विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी है।
दुकान में घुसा स्कॉर्पियो : बेलहर के समीप मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो बिजली का खंभा तोड़ते हुए एक दुकान में घुस गया। हालांकि उस वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
गोड्डा में 35 ओवरलोड वाहन जप्त : गोड्डा जिला टास्क फोर्स की एक कार्रवाई में 35 ओवरलोड वाहन जप्त किए गए हैं। उनसे करीब 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूली किया गया है। यह कार्रवाई मेहरमा थाना अंतर्गत पिरोजपुर- भगैय्या मुख्य मार्ग पर की गई।