अपराधफुल्लीडुमरबांका

Viral Video : पैसे की लालच में किशोर ने दुकान में की चोरी, पकड़े जाने के बाद मांगी माफी तो किया गया रिहा

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में पिछले 2 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमें एक डिजिटल स्टूडियो में एक किशोर की संदिग्ध हरकत दिखाई पड़ती है। कहा गया कि किशोर ने दुकान में पैसे चोरी करने के इरादे से प्रवेश किया था। वीडियो फुटेज में भी उसके धीमे पांव गल्ले के पास पहुंचने और उससे कुछ निकाल लेने का दृश्य है। मामला क्या है, स्थानीय लोग बताते हैं।

बांका जिला अंतर्गत गोड़ा बाजार में एक डिजिटल स्टूडियो है, जहां दुकान संचालक ने सुरक्षा और सतर्कता की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। बात 2 दिन पूर्व की बताई जाती है, जब दुकान में कोई नहीं होता है। एक किशोर दबे पांव दुकान के अंदर प्रवेश करता है। वह गल्ले के पास पहुंचता है और कैश काउंटर से कुछ निकाल लेता है.. और फिर उसी तरह दबे पांव बाहर निकल जाता है।

अगले दिन सीसीटीवी फुटेज से उक्त किशोर की पहचान होती है। उसे पकड़ा जाता है। उस पर रुपए चोरी का इल्जाम लगता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक किशोर ने दुकान के काउंटर से रुपए चुराए थे। उक्त किशोर गोड़ा के ही दलित बस्ती का रहने वाला बताया गया है।

पहले तो उसे पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने किशोर को पुलिस के हवाले करने की की बात कही, लेकिन कुछ प्रमुख स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और किशोर के परिवार वालों की मिन्नत आरजू के बाद उसे रिहा कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपनी गलती को लेकर किशोर और उसके अभिभावकों ने माफी मांगी, इसलिए उसे छोड़ दिया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button