बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले से अभी-अभी एक बड़ी और त्रासद खबर है। जिले में मंगलवार की देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और भागलपुर जिले के सनहौला थाना क्षेत्र अंतर्गत भुड़िया गांव जा रहे थे। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बांका जिले के पंजवारा- धोरैया मुख्य मार्ग पर रिफायतपुर चूड़ा मिल के समीप हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव से भागलपुर के सनहौला थाना अंतर्गत भुड़िया गांव लौट रहे थे। भुड़िया लौटने के दौरान घटनास्थल के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा जाने की वजह से वे बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में अत्यधिक चोट लगने एवं रक्तश्राव की वजह से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक सनहौला थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी छट्ठू यादव का 21 वर्षीय पुत्र राजीव यादव तथा दूसरा झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़े गांव निवासी 19 वर्षीय जीवेश कुमार बताया गया है। जबकि इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव का निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर यादव बताया गया है, जिसे इलाज के लिए फौरन धोरैया अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता तथा अपर थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस हादसे में जख्मी परमेश्वर यादव को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में इलाज करा रहे घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से हुई जिससे यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद हादसे में जख्मी हुए युवक एवं मृतकों के परिजन धोरैया अस्पताल पहुंच गए हैं। दोनों मृतक एवं घायल युवक आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं।