दुर्घटनाबांका

BANKA : हादसों में एक ही दिन दो मासूम बच्चियों समेत 4 की मौत, दहला बांका

Get Latest Update on Whatsapp

नहाने के दौरान नदी में डूबने से हुई दो बच्चियों की मौत, जबकि वज्रपात ने ली एक युवक की जान, एक अन्य का शव जमुई से बरामद

बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : अनहोनी कभी भी और किसी भी रूप में हो सकती है। इसके लिए कोई समय और तारीख निर्धारित नहीं होती। बिहार के बांका जिले के लिए यह दिन अनहोनी का रहा। विभिन्न हादसों में दो मासूम बच्चियों समेत चार की मौत हो गई। इन मौतों से जिलेभर के लोग सहम गए और कोहराम मच गया।

सबसे बड़ी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ीकोला क्षेत्र में हुई। क्षेत्र में चांदन नदी के एकोरिया बियर के समीप शौक से नहा रहीं दो बच्चियों की मौत पानी में डूब जाने से हो गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक बच्ची बौंसी थाना क्षेत्र के तेलिया गांव निवासी रमेश महोली की 10 वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी एवं दूसरी बच्ची सदर थाना क्षेत्र के ही ककवारा गांव निवासी बानू महोली की 12 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी थी।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दोनों बच्चियां अपने परिजनों के साथ लकड़ीकोला गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार एवं बांका थाना के चौकीदार सीताराम महोली के पुत्र अमित महोली की शादी में आई हुई थीं। अमित की बारात सोमवार को निकली थी, जिसके लौटने की घरवाले एवं परिजन प्रतीक्षा कर रहे थे।

अभी बारात वापस भी नहीं आई थी कि मंगलवार की सुबह दोनों बच्चियां गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गयीं। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। दोनों बच्चियों को डूबता देख अन्य मौजूद बच्चों ने शोर मचाया और इस पर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे भी, लेकिन बच्चियों को समय पर नहीं निकाल पाए। जब तक बच्चियों को निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे को लेकर विवाह वाले घर के साथ-साथ दोनों बच्चियों के परिजनों में मातम पसरा है।

उधर एक अन्य हादसे में जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत झखरा पंचायत के बसुहारा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुनील तांती बताया गया है जो स्वर्गीय अनूप तांती का पुत्र था। वह बसुहारा गांव का ही रहने वाला था जो दोपहर अपने घर के समीप खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान हल्की बारिश के बीच वज्रपात होने लगी। इनमें से एक की चपेट में आने से सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस बीच जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत बुढवा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर से एक युवक की लाश बरामद की गई। पहले तो मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजनों ने मृतक की पहचान बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव निवासी फुटन यादव के रूप में की। मृतक की पहचान फुटन के ही पिता सुफल यादव ने की, ऐसा पुलिस का कहना है। सुफल यादव के अनुसार उसका पुत्र फुटन शुक्रवार से घर से लापता था। उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button