बांका लाइव ब्यूरो / बाराहाट : अभी-अभी बिहार के बांका जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में एक अन्य युवक, जो इसी बाइक पर सवार था, गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांका जिला अंतर्गत भागलपुर- दुमका हाईवे पर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमुआ के पास यह हादसा हुआ है। हादसा शनिवार की सुबह उस वक्त हुआ, जब इसी थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव निवासी किशोर दास का 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार तथा बल्ली दास का 21 वर्षीय पुत्र सदन कुमार बाइक से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे। बताया गया कि वे घूमते फिरते हुए नित्य क्रिया के लिए गांव से बाहर निकल गए थे।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जब वे नेमुआ के समीप सड़क से होकर गुजर रहे थे, तभी बौंसी से भागलपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई और इस पर सवार रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य शख्स सदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फौरन बांका सदर अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे की खबर सुनकर पास ही स्थित मृतक के गांव से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर इस दौरान बड़ी ही हृदय विदारक दृश्य उपस्थित हो गया। मृतक के परिवार में भी कोहराम मच गया है। गांव के लोगों ने जख्मी युवक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा। भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर नेमुआ गांव के आसपास का इलाका सड़क दुर्घटनाओं के लिए काफी दिनों से डेंजर जोन बना हुआ है। इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों की जानें चली जाती हैं।





