अपराधबांका

अभी-अभी : बांका में यूनियन बैंक के सीएसपी में भीषण लूट, बैग में रुपये समेट कर आराम से फरार हो गया अपराधी

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में अपराधियों का मनोबल किस हद तक हाई है, आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि गुरुवार को दिनदहाड़े यूनियन बैंक के सीएसपी पर धावा बोलकर एक अकेले अपराधी ने भीषण लूटपाट मचाई और लूटी हुई राशि लेकर आराम से चलता बना। घटना बांका टाउन थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुका था। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।

बांका टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका- ढाकामोड़ मार्ग पर चांदन पुल के उस पार शंकरपुर में यूनियन बैंक का सीएसपी संचालित होता है। यह सीएसपी गुरुवार को अपने नियमित समय के मुताबिक सबेरे करीब 10:00 बजे के आस पास खुला। सीएससी खड़ियारा गांव की सना फातिमा के नाम से है जबकि इसका संचालन कशिश नसरीन करती हैं।

आज सबेरे करीब 10:30 बजे के आसपास सीएससी रोज की तरह खुला जहां संचालिका कशिश नसरीन अपने केबिन में बैठी थी। इसी दौरान बाइक पर सवार एक अपराधी वहां पहुंचा और सीएसपी के अंदर प्रवेश कर गया। अभी सीएसपी खुला ही था इसलिए बताया गया कि कोई ग्राहक वहां मौजूद नहीं थे। स्थिति का लाभ उठाते हुए अपराधी ने पिस्तौल लहराते हुए संचालिका से सीएसपी में ग्राहकों के साथ लेनदेन के लिए रखे रुपए लूट लिए। बताया गया कि इस लूट में 87950 रुपए अपराधी के हाथ लगे।

लूटपाट को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकलते हुए अपनी बाइक से फरार हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लूटपाट करने के बाद भागते हुए अपराधी ने अपनी वह पिस्तौल भी उधर ही फेंक दी जिसके सहारे उसने लूट को अंजाम दिया था। बाद में बताया गया कि वह पिस्तौल नकली और प्लास्टिक का बना था जिसे दिखाकर उसने सीएसपी संचालिका को काबू में करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अपराधी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व उक्त सीएसपी के समीप शंकरपुर में ही स्थित बालू ठेका एजेंसी के धर्म कांटा पर कुछ अपराधियों ने रात में बम और पिस्तौल से हमला कर एक 11 लाख रुपए लूट लिए थे। अपराधियों ने तब कई बम विस्फोट करते हुए फायरिंग भी की थी। इस मामले में पुलिस ने लूट में शामिल गिरोह का उद्भेदन करने का भी दावा किया था। हालांकि उस घटना के कुछ ही रोज बाद शंकरपुर स्थित सीएसपी में लूट की गुरुवार को हुई घटना ने सबको सकते में डाल दिया है। उसपर तुर्रा यह कि घटना दिन के उजाले में सरेआम हुई। शंकरपुर अब बाजार का रूप ले चुका है, जहां सुबह होते ही कारोबार शुरू हो जाते हैं। बड़ी संख्या में लोगों की चहल पहल रहती है। ऐसे में लूट की यह ताजा घटना स्थानीय लोगों को चौंकाने के लिए काफी है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button