अमरपुर (बांका लाइव ब्यूरो) : अभी-अभी… भीषण बाइक दुर्घटना में अमरपुर के युवक की मौत हो गई। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर- शाहकुंड रोड में डुमरिया- बैजाचक के बीच डुमरिया मोड़ के समीप हुई। दुर्घटना में मृत युवक पास ही के संग्रामपुर गांव का रहने वाला बताया गया है।

ज्ञात हो कि हाल ही में जीर्णोद्धार किए जाने की वजह से कुछ सौ मीटर को छोड़कर अमरपुर- शाहकुंड पथ बिल्कुल अप टू डेट हो गया है। लिहाजा इस पथ पर चलने वाले वाहन गति सीमा को तोड़कर फर्राटा मारते दौड़ते रहते हैं जिनकी वजह से लगातार हादसे भी हो रहे हैं। बताया गया कि सोमवार को सबेरे करीब 8 बजे यह हादसा हुआ, जब एक बाइक दुर्घटना का शिकार होकर चकनाचूर हो गई।
इस हादसे में संग्रामपुर गांव निवासी मोहम्मद अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने गांव संग्रामपुर से चिरैया की ओर जा रहा था। कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक अशरफ की बाइक बेहद तेज रफ्तार में थी और चूक हो जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि मृतक के परिजनों के मुताबिक उसे किसी दूसरी बाइक ने टक्कर मारा, जिससे वह गिर पड़ा। इसी बीच शाहकुंड की ओर से अमरपुर की तरफ जा रहा एक हाईवा उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ है।
बहरहाल, घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अशरफ को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि परिजनों ने इसे स्वीकार नहीं किया और घायल मानकर इलाज हेतु उसे लेकर भागलपुर चले गए। बांका जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। जिले की सड़कों पर लगभग रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जानें भी जा रही हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समय-समय पर प्लानिंग भी तैयार किए जाते हैं। लेकिन उनका कोई फलसफा फिलहाल सामने आता नहीं दिख रहा।