अमरपुर : बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में अग्नि देव का प्रकोप जारी है। पिछले कुछ माह से इस प्रखंड में जारी अग्निकांडों का सिलसिला थम नहीं रहा। अग्निकांडों की वजह से अमरपुर प्रखंड में लगातार लाखों की क्षति हो रही है। लोग बेघर हो रहे हैं।
ताजा घटना में अमरपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत अंतर्गत राजपुर गांव स्थित एक खलिहान में आग लगने से करीब 3 लाख रुपये मूल्य के धान की फसल नष्ट हो गई। खलिहान में पूंज बनाकर तैयारी के लिए धान रखी गई थी। यह खलिहान एसकेपी विद्या विहार राजपुर के संचालक रविंद्र सिंह की बताई गई है।
आग किस प्रकार लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। धान की पूंज में लगी आग के बाद उठ रही लपटों को देखकर गांव वालों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की जी तोड़ कोशिश की। हालांकि जब तक आग पर नियंत्रण हो सका, तब तक धान के सभी पूंज जलकर खाक हो चुके थे। इधर, जमुआ गांव में भी आग लगने से करीब 50 हजार रुपये की क्षति की खबर है।