बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के होनहार लाल कृषक पुत्र आदित्य राज ने बिहार मैट्रिक बोर्ड 2020 की परीक्षा में 473 अंकों के साथ आठवां रैंक लाकर जिलेभर का गौरव बढ़ाया है। वह बांका जिला अंतर्गत अवध बिहारी पंडित हाई स्कूल जिलेबिया मोड़़ बेलहर का छात्र है। इसी विद्यालय से उसने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षाा दी थी। वह इसी प्रखंड के घोड़बहियार पंचायत अंतर्गत मंझली मटिहानी गांव का रहने वाला है।
बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 6 छात्रों को 473 अंक प्राप्त हुुए हैं और उन्होंने आठवां रैंक हासिल हासिल किया है। आदित्य राज का बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2020 के रिजल्ट लिस्ट में 22वें स्थान पर है।
बिहार मैट्रिक बोर्ड 2020 की परीक्षा में बिहार का आठवां टॉपर इस होनहार छात्र आदित्य राज के होने की खबर जैसे ही चर्चा में आई, उसके अपने विद्यालय और प्रखंड के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशी में आदित्य के दादा गणेश यादव ने गांव में मिठाई बटवाई। आदित्य राज के पिता रंजीत यादव इंजीनियर हैं जबकि मां गृहणी हैं।
आदित्य राज अपने माता पिता की तीन संतानों में दूसरा है। उसके पिता ने कहा कि आदित्य आरंभ से ही मेधावी और पढ़ाई लिखाई में अव्वल छात्र रहा है। उसकी पढ़ाई लिखाई अपने गांव में ही रहकर हो रही है। पिता के अनुसार उन्होंने अपनी दुबली आर्थिक स्थिति के बावजूद आदित्य की पढ़ाई में हर संभव सहयोग प्रदान करने की कोशिश की है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि उनका पुत्र आदित्य मैट्रिक की इस बेहतरीन रिजल्ट के बाद आगे भी बेहतर पढ़ाई कर सफलता की उच्चतर मुकाम हासिल करेगा।
इधर बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम आने के बाद आज अपनी बेहतरीन सफलता से काफी प्रसन्नचित्त आदित्य राज ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है और प्रशासनिक सेवा के जरिए ही वह देश की भी सेवा करना चाहता है। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता और परिवार के लोगों के साथ-साथ शिक्षकों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को भी दिया। मैट्रिक की परीक्षा में इस बंपर सफलता के बाद आदित्य को बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।