बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में भी किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों के संगठन आगे आने लगे हैं। इससे पहले अनेक विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी किसानों की मांगों और उनके आंदोलन का समर्थन किया है। विभिन्न अवसरों पर ऐसे दल सड़कों पर भी उतरे हैं। इस बीच अमरपुर में प्रगतिशील किसान मंच के बैनर तले किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए शनिवार को सरकार के नाम संबोधित एक ज्ञापन अमरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा।

पहले इस संगठन की ओर से किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनके आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने की बात कही गयी थी। लेकिन मौसम की बेरुखी की वजह से उन्होंने अपना निर्णय बदलते हुए इस सिलसिले में एक ज्ञापन अमरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनके आंदोलन का समर्थन किया गया।
प्रगतिशील किसान मंच के प्रतिनिधि मंडल में मंच के संयोजक रामबालक शर्मा, पैक्स अध्यक्ष श्री नारायण शर्मा सलिल, अरुण राय, कृष्ण देव कुमार, गोवर्धन सिंह, वीरेंद्र शर्मा तथा मनोज चौधरी आदि किसान शामिल थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी को सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन को सौंपते हुए मंच की ओर से कहा गया कि पहले से किसानों की हालत निरंतर बदहाली की ओर है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के बाद यह स्थिति और बदतर होगी। इसलिए उपयुक्त होगा कि किसानों और कृषि के व्यापक हित में इन कानूनों को वापस लिया जाए।