ब्यूरो रिपोर्ट : कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश ने गुरुवार को बांका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भदरार गांव में स्थानीय समस्याएं एवं परेशानी को लेकर सवाल उठाने पर बिहार के राजस्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मंडल द्वारा ग्रामीणों को दुत्कारने एवं उनके साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर दी है।
मंत्री के कथित अपमानजनक व्यवहार के विरोध में आज भदरार गांव में जुटेंगे कुर्मी समाज के लोग
महासंघ ने कहा है कि विगत विधानसभा चुनाव में बांका विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल ने अपना उम्मीदवार दिया था। राष्ट्रीय जनता दल के साथ जदयू का गठबंधन था और इसी गठबंधन की वजह से कुर्मी समाज ने राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था।
हालांकि इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामनारायण मंडल चुनाव जीत गए थे। बाद में जेडीयू ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई। बांका के बीजेपी विधायक बिहार सरकार में राजस्व मंत्री बने।
अब जबकि श्री मंडल बिहार के मंत्री हैं और स्थानीय विधायक भी, तब वे कुर्मी समाज को उन्हें विगत विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने का उलाहना देते हैं। अपनी समस्याओं को लेकर सवाल करने पर उन्हें अपने ही जनप्रतिनिधि से फटकार मिलती है। इससे क्षेत्र का कुर्मी समाज असमंजस में है।
गत गुरुवार को जब मंत्री महोदय क्षेत्र के भदरार गांव में थे तब स्थानीय लोगों ने लोकल समस्याओं को लेकर उनसे सवाल उठाए। इस पर मंत्री जी ने गांव के लोगों को न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि उन्हें वहां से भागने की भी चेतावनी दी। महासंघ ने मंत्री के इस रवैये का कड़ा विरोध करते हुए आज 10:00 बजे कुर्मी समाज से भदरार गांव में जुटने की अपील की है। महासंघ ने कहा कि मंत्री के रवैये के विरोध में गांव में उनका पुतला दहन किया जाएगा।