बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में आज फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। इस बीच गुरुवार को ही 33 पुराने एक्टिव पूराने एक्टिव मरीजों की फॉलोअप जांच रिपोर्ट भी आई है जिनमें से 16 के कोरोना नेगेटिव होने की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की पुष्टि की है। इन सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जिले में जिन तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई, उनमें से 2 बौंसी प्रखंड अंतर्गत बाबूडीह गांव के हैं, जबकि एक बांका सदर प्रखंड अंतर्गत मंजीरा दोमुहान का है।
बाबूडीह के दोनों मरीज होम क्वॉरेंटाइन में थे और उनका पूल टेस्ट किया गया है, जबकि बांका के मरीज की एसिंप्टोमेटिक जांच की गई है और वह जिला मुख्यालय स्थित आरएमके इंटर स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में था।
स्वास्थ विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांका जिले के 33 पुराने एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों के फॉलोअप सैंपल भी जांच में गए थे। आज इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 16 की नेगेटिव। जिन 16 मरीजों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है, उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
बांका जिले में अब तक 129 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से 82 स्वस्थ हो चुके हैं। 66 को पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 16 को आज डिस्चार्ज किए जाने की योजना है। आज पॉजिटिव पाए गए 3 मरीजों के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या सिर्फ 44 रह गई है। यह एक राहत भरी खबर है।