ब्यूरो रिपोर्ट : कोरोना के इलाज के लिए सोमवार को भारत में एंटीबडी कॉकटेल लॉन्च की गई जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम आएगी। दवाओं की दुनियां के स्विट्ज़रलैंड बेस्ड दो दिग्गज फार्मा कंपनी रोशे (Roche) व् रेगनेरोन (Rogeneron) ने इस एंटीबॉडी कॉकटेल को मिलकर विकसित किया है l इस कोरोनारोधी के एक खुराक की कीमत 59,750 रुपये तय की गयी है। रोशे (Roche) व् रेगनेरोन (Regeneron) ने अपने संयुक्त बयान में कहा की “एंटीबडी कॉकटेल कासिरिविमब (Casirivimab) और इमदेविमब (Imdevimab) अब भारत में उपलब्ध है l
भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब की मंजूरी अमेरिका और यूरोपीय यूनियन में इमरजेंसी यूज के लिए पेश किए गए आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि एंटीबॉडी कॉकटेल को वयस्कों और बाल रोगियों (12 वर्ष या उससे अधिक आयु, कम से कम 40 किलोग्राम वजन वाले) में हल्के एवं मध्यम कोरोना के लक्षण होने पर दिया सकता है l इससे अब कोरोना के इलाज को एक नयी दिशा मिलेगी । इस दवा की दूसरी खेप जून महीने के मध्य तक देश में आ सकेगी।कपंनियों ने अपने बयान में ये भी कहा की इस दवा से भारत में कुल 2,00,000 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है। इसके 1,00,000 रूपए के एक पैकेट में दो मरीजों का उपचार किया जा सकता है।
जाहिर है यदि इसे कीमत के लिहाज से देखा जाये तो इस दवा की कीमत सामान्य आवश्यक और आपातकालीन दवाओं की कीमत से काफी अधिक महंगी है। यह दवा काफी महंगी है और आम लोगों की पहुंच से फिलहाल दूर भी यदि सरकार के स्तर से गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के मरीजों के लिए इस दवा पर अनुदान की व्यवस्था की जाती है तो भले उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा। अलबत्ता फिलहाल तो इसका लाभ जरूरत पड़ने पर उच्च और मध्यम वर्गीय तबके के मरीजों को ही मिल पाएगा।
रोश फार्मा इंडिया के एमडी वी सिम्पसन इमैनुएल ने कहा, ”भारत में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती संख्या के साथ, रोशे अस्पताल में भर्ती होने और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है l रोशे और रेगेनेरोन (Roche and Regeneron) की ओर से विकसित इस कॉकटेल दवा कासिरिविमब (Casirivimab) और इमदेविमब (Imdevimab) को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल किया गया है जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस एंटीबॉडी ड्रग के डेटा का निरीक्षण किया था जिसके बाद यह मंजूरी दी गयी । उल्लेखनीय है कि अमेरिका में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी।
ज्ञात हो की भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं और 3,780 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 34,87,229 है. वहीं, कोरोना महामारी से अभी तक 2.26 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है l अब इस दवा के देश में आने से उम्मीद की एक नयी किरण देखी जा सकती है l