बांका लाइव ब्यूरो / शंभूगंज : खेत में लटक रहे धारा युक्त बिजली तार की चपेट में आने से बुधवार को एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब 65 वर्षीय किसान पुलिस चौहान अपने खेतों में खाद छिड़क रहे थे। यह घटना बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव की हुई। इस हादसे के बाद मृत किसान के परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताया गया कि किरणपुर गांव निवासी किसान पुलिस चौहान बुधवार को पूर्वाह्न करीब 10:00 बजे अपने खेत में खाद छिड़कने गए थे। जब वह खाद छिड़क रहे थे, तब खेत में ही लटक रहे एक धारा युक्त बिजली तार की चपेट में आकर वहीं गिर गए। इसे देख आसपास काम कर रहे किसान वहां दौड़े। जब तक पुलिस चौहान को उन्होंने बिजली तार की चपेट से छुड़ाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिस चौहान को 4 पुत्र हैं। लेकिन सभी कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर का कामकाज और खेती किसानी पुलिस चौहान ही संभालते थे। घटना के वक्त उनकी बहुएं अपने घर पर थीं। इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस के मुताबिक बिजली का तार मृतक के सिर को छू गया था जिससे करंट लगने से उनकी मौत हुई। ज्ञात हो कि शंभूगंज थाना क्षेत्र में जर्जर और अव्यवस्थित बिजली तारों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। अभी 10 दिन पूर्व ही इसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बहियार में बिजली का करंट लगने से एक किसान शंभू साह की मौत हो गई थी।