बांका लाइव ब्यूरो : पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कानून की अवहेलना करते हुए शराब और गांजे का अवैध कारोबार आखिरकार कारोबारी को महंगा पड़ गया। काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे इस कारोबारी को बेहद खुफिया अंदाज में पुलिस ने धर दबोचा। कारोबारी की दुकान से गांजे और शराब का स्टॉक भी बरामद किया गया है। कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर बेलहर पुलिस सब डिवीजन के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि चांदन थाना अंतर्गत देवघर- कटोरिया मार्ग पर बियाही मोड़ स्थित एक दुकानदार वीरेन्द्र यादव शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही लगातार अपनी दुकान से शराब और गांजे का कारोबार करता रहा है।
एसडीपीओ के मुताबिक सत्यापन के लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार सूचना की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस कार्रवाई की योजना बनाई गई। इसके लिए एक छापामार दस्ते का गठन किया गया। सोमवार की देर रात पुलिस का यह छापामार दस्ता एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में बियाही मोड़ पहुंचा और कारोबारी घेराबंदी की।
बियाही मोड़ पहुंचने के बाद बेहद नाटकीय और खुफिया अंदाज में स्वयं एसडीपीओ ने ग्राहक बन दुकानदार से गांजा खरीदा। दुकानदार ने भी गांजा देकर एसडीपीओ को आम ग्राहक समझते हुए पैसा लिया। तभी आसपास घेराबंदी करते हुए मौजूद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने दुकान पर धावा बोला और दुकानदार वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। दुकान की तलाशी लेने पर 31 बोतल विदेशी शराब एवं 4 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार के अनुसार इस मामले में आवश्यक सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।