बांका लाइव ब्यूरो : इसे चमत्कार नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे! आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ 6 दिन रह कर 11 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये। सिर्फ 6 दिन बाद की गई उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।यह दिगर बात है कि आखिर सिर्फ 6 दिनों में ही उनकी दोबारा जांच की क्या हड़बड़ी थी! और यह भी कि जांच हुई तो सब के सब नेगेटिव निकले!
ज्ञात हो कि बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के कटहरा गांव में पिछले दिनों एक साथ कोरोना के 11 पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद गांव को सील कर दिया गया था। इस बात को लेकर आसपास के गांवों में भी सशंकित हो उठे थे। इधर इन सभी 11 कोरोना संक्रमितों को बांका के लकड़ीकोला स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।
बताया गया कि आइसोलेशन वार्ड में रहते हुए उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे। लिहाजा छह दिनों बाद उनका दोबारा टेस्ट कराया गया। दोबारा टेस्ट में उन सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आए। दोबारा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें पूरी तरह स्वस्थ मान लिया गया और आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। वे सभी रविवार की शाम अपने घर वापस लौट गए।
इस संबंध में फुल्लीडुमर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह का कहना है कि इन सभी 11 लोगों को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ऐसा करने से वे स्वयं भी सुरक्षित रह सकते हैं और अपने परिवार व समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दे सकते हैं।
सबको सावधान करिये