बांका लाइव डेस्क : बिहार और झारखंड के क्रमशः बांका और गोड्डा जिलों के लिए अमृत कुंड कहे जाने वाले बांका जिले के चांदन डैम का जलस्तर क्रेस्ट लेवल को पार कर स्पील करने लगा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डैम से अभी सिर्फ 04 इंच पानी स्पील कर रहा है। डैम का स्पील रेट हालांकि पिछले करीब 18 घंटे से स्टैटिक चल रहा है। डैम स्पील करने की वजह से चांदन नदी में पानी का बहाव बढ़ा है।
बांका जिले के बौंसी और कटोरिया जिले की सीमा पर स्थित शक्तिनगर लक्ष्मीपुर में चांदन डैम है। चांदन नदी पर बने इस डैम का कैचमेंट एरिया ज्यादातर झारखंड के क्षेत्र में पड़ता है जहां पिछले 2 सप्ताह के दौरान लगातार और अच्छी खासी बारिश हुई। हालांकि 2 दिनों से यह रफ्तार थम गई है। यही वजह है कि जिस तेजी से 3 दिन पूर्व तक डैम का जलस्तर बढ़ा, पिछले 2 दिनों से इसमें भारी गिरावट आई है।
विभागीय कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार ने भी कहा कि 2 दिनों से डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं के बराबर होने की वजह से डैम के जलस्तर में वृद्धि का रेट काफी कम रहा है। 2 दिनों से दो- चार इंच ही डैम का जलस्तर ऊपर उठ सका है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ एक इंच ही डैम का जलस्तर बढ़ सका। इसके साथ ही डैम का जलस्तर इसके क्रेस्ट लेवल को छूते हुए अब इसे पार कर चुका है। डैम से 04 इंच पानी स्पील करने लगा है।
बेशक जेठ महीने में डैम का स्पील करना एक बड़ी बात है। लेकिन फिलहाल इसकी जो दर है वह बहुत खतरनाक नहीं। अलबत्ता नदी के बहाव में उतार-चढ़ाव जरूर आ सकता है। इससे नदी किनारे तथा इसके आसपास बसी आबादी का जनजीवन तो प्रभावित नहीं होगा, लेकिन नदी में जहां-तहां बने स्ट्रक्चर जरूर प्रभावित हो सकते हैं। स्पील रेट को कंट्रोल करने के लिए डैम में बने दो बीयर में पानी छोड़ा जा सकता है। लेकिन कृषि कार्य के लिए बीयर के जरिए नहरों में पानी छोड़ने के लिए 25 जुलाई की तारीख निर्धारित है।
इस बीच सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया की डैम में वाटर स्टोरेज फिलहाल 110000 + 964 ac ft है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से क्षेत्र में काफी कम वर्षा होने से डैम के जलस्तर में वृद्धि की दर उतनी तेज नहीं है जो पिछले पखवाड़े रही। पिछले 24 घंटे के दौरान कैचमेंट एरिया में रेन फॉल सिर्फ 3 mm हुआ है। उन्होंने डैम से हो रहे वाटर स्पील की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अपील रेट फिलहाल बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है। लेकिन अभी से जल स्तर जिस तरह डैम का क्रेस्ट लेवल पार कर रहा है, आने वाले दिनों में यदि लगातार 24 से 48 घंटे बारिश हुई तो स्पील रेट अलार्मिंग स्तर तक जा सकता है।