बांका लाइव संवादाता : जदयू विधायक मनीष कुमार ने कहा- उन्हें तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि पूर्व विधायक नरेश दास अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो लगा शायद यह झूठी है। हालांकि सचमुच अभिभावक तुल्य विधायक नरेश दास अब हमारे बीच नहीं हैं। यह व्यक्तिगत रूप से उनके लिए बेहद दुखद घड़ी है।
विधायक मनीष कुमार ने पूर्व विधायक नरेश दास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने उन्हें चलते-फिरते देखा था। उन्हें उनके साथी कुरमा निवासी सरफराज से पता चला कि अब वह हमें छोड़ गए हैं। वह काफी दिनों से बीमार थे। यह जानकर मन व्यथित है, दुखी है।
नरेश दास सिर्फ जन नेता ही नहीं, हमारे अभिभावक भी थे। उनके निधन से धोरैया विधानसभा क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। यह क्षति पूर्ति किसी भी हाल में नहीं की जा सकती। उनका जाना बेहद दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। घर के तमाम सदस्यों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। क्षेत्र की तमाम जनता की ओर से उन्होंने धोरैया क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश दास के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।