बांका लाइव संवाददाता : जीवन के लिए योग और पर्यावरण समान रूप से महत्वपूर्ण और जरूरी है। योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि योग शरीर के रक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करता है तो पर्यावरण प्रकृति का संरक्षक है। प्रकृति से ही हम हैं और हम योग के सहारे स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकते हैं।
बांका शहर के सुप्रसिद्ध बाबा भयहरण स्थान मंदिर के समीप चांदन नदी तट पर स्थित मां तारा मंदिर व वासंती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आयोजन के दौरान योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने योगाभ्यासी बच्चों को योग एवं पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी।
ज्ञात हो कि मां तारा मंदिर व वासंती दुर्गा मंदिर परिसर में प्रत्येक रविवार को निशुल्क योग कक्षा चलाई जाती है जिसमें वैदिक मंत्र उच्चारण, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम तथा खेलकूद का आयोजन नई पीढ़ी के लिए विशेष तौर पर होता है। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास की गति को बढ़ावा मिलता है।
योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षु बच्चों को वृक्ष संरक्षण एवं वृक्षारोपण के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक पेड़ 1 वर्ष में लगभग 20 किलो धूल सोख कर 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन तथा 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करता है। यही नहीं, गर्मी के दिनों में पेड़ के नीचे 4 डिग्री सेल्सियस ही तापमान होता है।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में घृतकुमारी, तुलसी, नीम आदि औषधीय पौधे का रोपण भी किया गया तथा बच्चों को अपने घरों में लगाने के लिए इनके पौधे वितरित किए गये। चांदन नदी के किनारे बच्चों के लिए विशेष खेलकूद आयोजन भी हुए। आयोजन के अवसर पर प्रभाष पोद्दार, वैष्णवी प्रिया, ओम, कण्व डोकानिया, रिया, हर्ष, दीपक, नयन, गुड़िया, अदिति आदि उपस्थित थे।