अन्यभागलपुर

जेएलएनएमसीएच के डेंटल विभाग में कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डेंटल डिपार्टमेंट में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश की ओर से किया गया । शिविर में मुख्य रूप से दांत एवं मुंह का परीक्षण कर किसी भी घातक बीमारी से बचने को लेकर आवश्यक सुझाव लोगों को दिए गए ।

इस शिविर में 300 से ज्यादा लोगों ने अपने दांत एवं मुंह की जांच कराई । जांच के दौरान दो दर्जन लोगों में कैंसर के आरंभिक लक्षण पाए गए । इस आयोजन का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हेमंत कुमार सिन्हा, प्रभारी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत तथा आईडीए अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए सचिव डॉ एस बी शरण ने कैंसर के कारण, लक्षण एवं निदान पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक जानकारियां शेयर की । मंच का संचालन डॉ कुंदन साह ने किया ।

शिविर में डॉ ए वली, डॉक्टर बंसल, डॉ वंदना, डॉक्टर सनातन, डॉ गीतांजलि, डॉक्टर सेन, डॉक्टर सिम्मी, डॉक्टर अभिषेक, डॉ शुभंकर, डॉक्टर नवीन, डॉक्टर राजकमल, डॉ आरिफ, डॉ सुरजीत एवं डेंटल इंचार्ज दीप प्रभा कुमारी आदि उपस्थित थे । शिविर का आयोजन डेंटल इंचार्ज दीप प्रभा की देखरेख में संपन्न हुआ ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button