रांची (ब्यूरो रिपोर्ट) : झारखण्ड बोर्ड (JAC ) द्वारा कोरोना महामारी के कारण राज्य और देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है l इसकी जानकारी राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते शाम को दी l झारखण्ड एकेडमी काउंसिल ( JAC ) द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनज़र शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मैट्रिक और इंटर की जो परीक्षा स्थगित चल रही थी , अब उस परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा l
मुख्यमंत्री सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर और विद्यर्थियों के अभिभावकों की परिशानियों को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड एकेडमी कौंसिल के द्वारा सत्र 2020-21 में होने वाली 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है l
झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने फिलहाल झारखण्ड एकेडमी कौंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को तो रद्द कर दिया है , मगर राज्य सरकार किस प्रकार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया बनाएगी , इस विषय में सरकार ने अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है l
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार JAC ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के लिए तरीका तैयार कर लिया है l जिसके अनुसार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षार्थियों का मूल्यांकन उनके दो शैक्षणिक वर्षों आठवीं और नवमीं कक्षा के क्रमशः प्राप्तांकों के आधार पर मूल्यांकन करेगी l इसी प्रकार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थियों को उनके 2019 में उनके दसवीं और 2020 में उनके ग्यारहवीं के प्राप्तांकों के आधार पर मूल्यांकित किया जायेगा l
जानकारी रहे की एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं आयोजन को 9 मार्च से 26 मार्च 2021 तक किये जाने का डेटशीट जारी किया था l जिसके बाद covid-19 के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया l