बांका लाइव ब्यूरो : एक दर्दनाक हादसे में ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की उम्र करीब 12 वर्ष थी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को छोड़कर चालक और खलासी फरार हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई तथा मृत बच्ची के परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।
घटना बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थानाक्षेत्र में कटोरिया- बेलहर मार्ग पर सतलेटवा गांव के पास की है। हादसे में जिस बच्ची की मौत हुई, वह सतलेटवा गांव के ही मंटू यादव की 12 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी बताई गई है। घटना शनिवार शाम की है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शिवानी एक अन्य साथी बच्चे के साथ पास के जंगल से मवेशी चराचर वापस घर लौट रही थी। मुख्य सड़क को पार कर उसे अपने गांव जाना था। जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी उस मार्ग से गुजर रही एक ट्रक की लॉरी की चपेट में वह आ गयी। बुरी तरह कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक और खलासी फरार हो गया। इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और आक्रोशित होकर हो हंगामा करने लगे। उन्होंने कटोरिया- बेलहर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम देर रात तक जारी रहा। जाम को हटाने के लिए सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और अपनी मांग पर डटे रहे। हालांकि कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय ने अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंच कर ग्रामीणों और मृत बच्ची के परिजनों को समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी मौजूदगी देर रात तक बनी रही। उन्होंने बांस बल्ला लगाकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर रखा था जिससे यातायात पूरी तरह ठप रहा।
(कटोरिया से ब्यूरो रिपोर्ट)